Road Accident in UP: सिद्धार्थनगर में बेकाबू कार गड्ढे में पलटी, तीन लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

सिद्धार्थनगर जिले के बासी क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रही एक कार के बेकाबू होकर गड्ढे में पलट जाने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कार गड्ढे में पलटने से तीन लोगों की मौत
कार गड्ढे में पलटने से तीन लोगों की मौत


सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थनगर जिले के बासी क्षेत्र में तेज रफ्तार से जा रही एक कार के बेकाबू होकर गड्ढे में पलट जाने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को देर रात बांसी-नौगढ़ राजमार्ग पर सोनखर गांव के पास तेज रफ्तार से जा रही एक कार बेकाबू होकर गड्ढे में पलट गई।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: यूपी में सड़क हादसे में बच्ची समेत तीन लोगों की मौत

इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जाती है।

रावत ने बताया कि मृतकों की तत्काल शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। (भाषा)

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत










संबंधित समाचार