सिद्वार्थनगर: दीक्षांत समारोह में 52 छात्रों को मिले गोल्ड मेडल

डीएन संवाददाता

यूपी के सिद्धार्थ नगर विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि अब दीक्षांत समारोह में भारतीय वेशभूषा देखने को मिलती है, लेकिन पहले ऐसा नहीं था।



सिद्वार्थनगर: यूपी के सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में आयोजित पहले दीक्षांत समारोह में बतौर चीफ गेस्ट पधारे प्रदेश के राज्यपाल रामनाइक ने कहा कि देश के विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह में पहले जो वेशभूषा पहनी जाती थी, वह वेशभूषा गुलामी की प्रतीक थी।

 

 

इस समारोह के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि अब दीक्षांत समारोह में भारतीय वेशभूषा का रूप देखने को मिल रहा है। 

 

इस दौरान 52 छात्रों को गोल्ड मेडल और 29 छात्रों को डिग्री देकर सम्मानित किया गया।










संबंधित समाचार