Uniform Civil Code: भाजपा को झटका, इस सहयोगी पार्टी ने किया समान नागरिक संहिता के विरोध का ऐलान

डीएन ब्यूरो

भाजपा की सहयोगी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के क्रियान्वयन के खिलाफ बुधवार को अपना रुख दोहराया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


चेन्नई: भाजपा की सहयोगी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के क्रियान्वयन के खिलाफ बुधवार को अपना रुख दोहराया।

यूसीसी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जोर और उनकी पार्टी के रुख के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर अन्नाद्रमुक प्रमुख के. पलानीस्वामी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए जारी पार्टी के घोषणापत्र में स्थिति पहले ही बता दी गई थी।

यह भी पढ़ें | Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता को लेकर जानिये आखिर क्या है कांग्रेस का रुख, पढ़िये ये ताजा अपडेट

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने यहां पार्टी के जिला सचिवों की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा घोषणापत्र पढ़ें, हमने इसका स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है।’’

घोषणापत्र में ‘धर्मनिरपेक्षता’ विषय के तहत, पार्टी ने 2019 में कहा था- ‘‘अन्नाद्रमुक भारत सरकार से समान नागरिक संहिता के लिए संविधान में कोई संशोधन नहीं लाने का आग्रह करेगी जो भारत में अल्पसंख्यकों के धार्मिक अधिकारों पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा।’’

यह भी पढ़ें | Uniform Civil Code: समान नागरिक संहिता को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा










संबंधित समाचार