डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस हुई आगबबूला

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस ने पार्टी नेता डी. के. शिवकुमार की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए इसे देश की बदहाल अर्थव्यवस्था से लोगों का ध्यान हटाने की एक और कोशिश करार दिया है।

डी. के. शिवकुमार
डी. के. शिवकुमार


नई दिल्ली : कांग्रेस ने पार्टी नेता डी. के. शिवकुमार की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए इसे देश की बदहाल अर्थव्यवस्था से लोगों का ध्यान हटाने की एक और कोशिश करार दिया है। 

यह भी पढ़ें | Congress: नोटबंदी के आतंकी हमले से देश को अभी भी न्याय नहीं मिला

प्रवर्तन निदेशालय ने हवाला कारोबार के मामले में शिवकुमार को मंगलवार को यहां गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पार्टी ने बयान जारी कर शिवकुमार की गिरफ्तारी की निंदा की और कहा, “हम कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीतिक भावना के तहत सुनियोजित तरीके से की जा रही कार्रवाई की निंदा करते हैं। डी. के. शिवकुमार की गिरफ्तारी सरकार द्वारा अपनी राजनीतिक नाकामियों को छुपाने और देश की बदहाल अर्थव्यवस्था से ध्यान भटकाने की एक और कोशिश है। (वार्ता)
 










संबंधित समाचार