डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस हुई आगबबूला
कांग्रेस ने पार्टी नेता डी. के. शिवकुमार की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए इसे देश की बदहाल अर्थव्यवस्था से लोगों का ध्यान हटाने की एक और कोशिश करार दिया है।
नई दिल्ली : कांग्रेस ने पार्टी नेता डी. के. शिवकुमार की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए इसे देश की बदहाल अर्थव्यवस्था से लोगों का ध्यान हटाने की एक और कोशिश करार दिया है।
यह भी पढ़ें |
Congress: नोटबंदी के आतंकी हमले से देश को अभी भी न्याय नहीं मिला
Ramalinga Reddy, Congress on arrest of #DKShivakumar: This is 100% politically motivated. Central government is misusing Income Tax Dept, ED, Reserve Bank of India, Election Commission, everything. Since 5 years they are doing this. They are killing democracy. pic.twitter.com/67tGeJ6wIC
यह भी पढ़ें | प्रियंका गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- आखिर अपनी आंखें कब खोलेगी सरकार
— ANI (@ANI) September 3, 2019
प्रवर्तन निदेशालय ने हवाला कारोबार के मामले में शिवकुमार को मंगलवार को यहां गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पार्टी ने बयान जारी कर शिवकुमार की गिरफ्तारी की निंदा की और कहा, “हम कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीतिक भावना के तहत सुनियोजित तरीके से की जा रही कार्रवाई की निंदा करते हैं। डी. के. शिवकुमार की गिरफ्तारी सरकार द्वारा अपनी राजनीतिक नाकामियों को छुपाने और देश की बदहाल अर्थव्यवस्था से ध्यान भटकाने की एक और कोशिश है। (वार्ता)