नेशनल हेराल्ड मामला: शिवकुमार पेश नहीं हुये , मांगा दो सप्ताह का समय

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सोमवार को कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी समक्ष पेश नहीं होने की बात स्वीकार करते हुये कहा कि वह केंद्रीय एजेंसी के समक्ष खुद को उपलब्ध कराने के पहले से तय राजनीतिक बाध्यताओं के चलते दो सप्ताह का समय मांगेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार


बेंगलुरू: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सोमवार को कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी समक्ष पेश नहीं होने की बात स्वीकार करते हुये कहा कि वह केंद्रीय एजेंसी के समक्ष खुद को उपलब्ध कराने के पहले से तय राजनीतिक बाध्यताओं के चलते दो सप्ताह का समय मांगेंगे।

उन्होंने कहा, “मैं ईडी के सम्मन का सम्मान करता हूं। मुझे यह पता है, लेकिन मेरी व्यस्तता है । इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे (एक पार्टी कार्यकर्ता का जन्मदिन पर ), और मेरे एआईसीसी अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खड़गे) कर्नाटक में हैं। (वार्ता)










संबंधित समाचार