Share Market Update: लगातार चौथे दिन चहका शेयर बाजार
अगले सप्ताह से लॉकडाउन समाप्त होने की उम्मीद में घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार चौथे दिन जबरदस्त तेजी देखी गयी और बीएसई का सेंसेक्स करीब एक हजार अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 300 अंक से अधिक की बढ़त में बंद हुआ।
मुंबई: अगले सप्ताह से लॉकडाउन समाप्त होने की उम्मीद में घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार चौथे दिन जबरदस्त तेजी देखी गयी और बीएसई का सेंसेक्स करीब एक हजार अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 300 अंक से अधिक की बढ़त में बंद हुआ।
निवेशकों को उम्मीद है कि राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 03 मई से आगे नहीं बढ़ाया जायेगा। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से कम प्रभावित इलाकों में सामाजिक दूरी की शर्तों के साथ विनिर्माण संयंत्र और व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति दी जायेगी। इस उम्मीद में सेंसेक्स आज 997.46 अंक यानी 3.05 प्रतिशत चढ़कर 33,717.62 अंक पर और निफ्टी 306.55 अंक अर्थात् 3.21 फीसदी की बढ़त में 9,859.90 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों का 13 मार्च के बाद का उच्चतम बंद स्तर है।
यह भी पढ़ें |
Business Update: लॉकडाउन में छूट मिलने से शेयर बाजार में तूफानी तेजी
विदेशों में रही तेजी का असर भी बाजार पर दिखा। अमेरिकी शेयर बाजार कल ढाई प्रतिशत से अधिक की तेजी में बंद हुये। एशियाई बाजारों में भी आज तेजी रही।
इस सप्ताह सभी चारों दिन शेयर बाजारों में तेजी रही है। इन चार दिनों में सेंसेक्स 2,390.40 अंक यानी 7.63 फीसदी और निफ्टी 705.50 अंक यानी 7.70 फीसदी की छलाँग लगा चुका है। स्वास्थ्य को छोड़ अन्य सभी क्षेत्रों की कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। धातु, आईटी, टेक और ऑटो समूहों में सबसे अधिक तेजी देखी गयी। सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी के शेयर 13 फीसदी और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के 10 फीसदी से अधिक चढ़े। हीरो मोटोकॉर्प में भी करीब 10 प्रतिशत की बढ़त रही। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड कच्चे तेल की कीमतें एक बार फिर 25 डॉलर प्रति बैरल पहुँचने से ओएनजीसी में जोरदार तेजी रही। सनफार्मा ने ढाई फीसदी से अधिक का नुकसान उठाया।
यह भी पढ़ें |
Share Market Update: शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स और निफ्टी में आई बढ़त
मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर देखा गया। बीएसई का मिडकैप 1.46 प्रतिशत चढ़कर 12,013.45 अंक पर और स्मॉलकैप 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 11,101.84 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)