यूपी में सनसनीखेज घटना, संभल में महिला की खंभे से बांधकर पिटाई, वीडियो वायरल, पांच गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के जुनावाई थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला को खंभे से बांधकर उसकी पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

संभल में महिला की खंभे से बांधकर पिटाई
संभल में महिला की खंभे से बांधकर पिटाई


संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के जुनावाई थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला को खंभे से बांधकर उसकी पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चक्रेश मिश्र ने शनिवार को बताया कि जुनावाई थाना क्षेत्र के विरकवारी गांव में 26 अप्रैल को आपसी मारपीट की सूचना मिलने के बाद पीड़िता सुनीता (35) की तहरीर पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के उद्देश्य से अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत रजनेश, राजकुमार, राजू, छोटे और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

उन्‍होंने बताया कि 27 अप्रैल को सोशल मीडिया के जरिये एक वीडियो सार्वजनिक हुआ, जिसमें विरकवारी गांव के इसी मामले में कुछ लोगों को एक महिला (सुनीता) को खंभे से बांधकर उसकी पिटाई करते देखा जा सकता है।

एसपी के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ पहले से दर्ज मुकदमे में धारा 54, 342, 147 और 149 जोड़ दी गई है। उन्‍होंने बताया कि वीडियो के आधार पर एक महिला समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान शेरी, स्‍योराज, भूरे, विरोज और मंजू के रूप में हुई है।

एसपी के अनुसार, पहले जिन चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि एक ही जाति के दोनों परिवारों के बीच जमीन को लेकर विवाद है।

 










संबंधित समाचार