Crime in UP: संभल में गैगस्टर एक्ट में वांछित इनामी बदमाश विशेष अभियान में गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में संभल जिले में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित इनामी बदमाश को एक विशेष अभियान के बाद गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने वांछित बदमाश को किया गिरफ्तार
पुलिस ने वांछित बदमाश को किया गिरफ्तार


संभल: उत्तर प्रदेश में संभल जिले में गैंगस्टर एक्ट में वांछित दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत शनिवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के बाद उसे न्यायालय भेजा है।

थाना असमोली की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज चेकिंग के दौरान असमोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत के मनौटा पुल के पास से गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश मनोज को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश जिला अमरोहा के अंतर्गत के थाना डिडौली के ग्राम पूरनपुर का रहने वाला है। 

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र और सीओ असमोली संतोष कुमार के निर्देशन में थाना असमोली पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार कर रही है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मनोज पुत्र राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार करने के बाद उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेजा है। गिरफ्तार अभियुक्त थाना असमोली और थाना नखासा पर दर्ज मुकदमे में काफी समय से वांछित चल रहा था।










संबंधित समाचार