सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के काटे बाल, मामला दर्ज
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ कथित रूप से मारपीट की और उनके बाल काट दिए। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आठ सीनियर छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
छत्तीसगढ़: कबीरधाम जिले में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ कथित रूप से मारपीट की और उनके बाल काट दिए। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आठ सीनियर छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कबीरधाम जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर ने बुधवार को बताया कि जिले के तरेगांव जंगल थाना क्षेत्र में स्थित सरकारी एकलव्य आवासीय विद्यालय में छठीं कक्षा के छात्रों के साथ मारपीट करने और उनके बाल काटने के आरोप में पुलिस ने 11वीं कक्षा के आठ छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ठाकुर ने बताया कि आवासीय विद्यालय के प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें |
Crime News: 10वीं कक्षा के छात्र की पीट-पीट कर हत्या, 11वीं के चार छात्र पकड़े गये
उन्होंने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि इस महीने की 11 तारीख को आवासीय विद्यालय के छात्रावास में 11वीं कक्षा के कुछ छात्रों ने छठी कक्षा के कुछ छात्रों को बुलाया और उनके साथ मारपीट की। इस दौरान कुछ छात्रों के बाल भी काटे गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ तब इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ सीनियर छात्र कम उम्र के अन्य छात्रों के बाल पकड़कर उन्हें पीट रहे हैं। बाद में वे पीड़ित छात्रों को एक साथ बिठा देते हैं और कैंची से उनके बाल काट रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद अन्य सीनियर छात्र हंस रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Crime News: पटवारी ने की हैवानियत की हदें पार, नाबालिग लड़की से किया बलात्कार, मामला दर्ज
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद जिलाधीश जनमेजय महोबे ने आवासीय विद्यालय के अधीक्षक को हटा दिया है तथा प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
अधिकारियों ने बताया कि जिलाधीश महोबे के निर्देश पर अधिकारियों के दल ने उक्त वीडियो के आधार पर तरेगांव में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के अधीक्षक और प्रचार्य से घटना की पूरी जानकारी ली।
जांच के प्रथम दृष्टया में पाया गया कि यह घटना 11 मार्च की है।