बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में बरामद किया विस्फोटक

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद बड़ी संख्या में विस्फोटक सामान बरामद किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सांकेतिक तस्वीर (फाइल)
सांकेतिक तस्वीर (फाइल)


बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद बड़ी संख्या में विस्फोटक सामान बरामद किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के बीजापुर थाना क्षेत्र में ईसुलनार गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद बड़ी संख्या में विस्फोटक सामान बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि ईसुलनार गांव के जंगल में नक्सल संगठन में कंपनी नंबर दो के कमांडर वेल्ला मोड़ियाम और डिवीजन मिलिट्री इंचार्ज राहुल तेलम समेत लगभग 50 सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन के दल को रवाना किया गया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे जब सुरक्षाबल के जवान ईसुलनार गांव के जंगल में पहुंचे तब नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, फिर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों के मुताबिक कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि बाद में जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से एक टिफिन बम, 20 मीटर कार्डेक्स वायर, 15 मीटर फ्यूज वायर, चार डेटोनेटर, आठ जिलेटिन और अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर झाड़ियों और पत्तों में खून के धब्बे और आसपास घसीटने के निशान मिले है, जिससे इस मुठभेड़ में कम से कम चार नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना है।










संबंधित समाचार