Delhi: बर्खास्त सिपाही ने किया ड्यूटी पर तैनात अधिकारी होने का ढोंग, लोगों से पैसे ऐंठने का आरोप, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

दिल्ली पुलिस के एक बर्खास्त सिपाही को लोगों को ठगने की मंशा से ड्यूटी पर तैनात अधिकारी होने का ढोंग करने और तत्काल जरूरत का हवाला देकर लोगों से पैसे मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार (फ़ाइल फोटो)
गिरफ्तार (फ़ाइल फोटो)


नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के एक बर्खास्त सिपाही को लोगों को ठगने की मंशा से ड्यूटी पर तैनात अधिकारी होने का ढोंग करने और तत्काल जरूरत का हवाला देकर लोगों से पैसे मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान हरियाणा के झज्जर निवासी रोहित के रूप में हुई है। इसके पहले वह सात मामलों लिप्त था जिनमें से अधिकतर मामले ठगी के थे।

यह भी पढ़ें | ताहिर हुसैन को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने किया गिरफ्तार

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रोहित का दिल्ली पुलिस में 2016 में चयन हुआ, लेकिन उसे 2021 में आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया।

न्यू उस्मानपुर के टैक्सी चालक शिकायतकर्ता सतेंद्र सिंह (55) ने बताया कि कैसे उसके साथ धोखाधड़ी हुई। उन्होंने बताया कि रविवार को जब वह कश्मीरी गेट स्थित आईएसबीटी के सामने फरीदाबाद बस स्टैंड पर खड़ा था तभी खाकी पैंट, साधारण शर्ट, काले जूते पहने और दिल्ली पुलिस के मोनोग्राम वाली बेल्ट लगाए आरोपी उसके पास पहुंचा।

यह भी पढ़ें | दिल्ली पुलिस के ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक की कार की चपेट में आने से मौत

सिंह के हवाले से अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने खुद को ड्यूटी पर तैनात अधिकारी बताया और कहा कि उसे किसी को देने के लिए 10 हजार रुपये की तत्काल आवश्यकता है। पुलिस के मुताबिक सिंह से रोहित ने कहा कि वह पैसे को नकद रूप में लौटा देगा।

सिंह के पास केवल पांच हजार रुपये थे जिसे उन्होंने रोहित को दिया। लेकिन पैसे मांगने पर रोहित आनाकानी करने लगा।










संबंधित समाचार