Viral Video: दिल्ली में बवाल, नमाजियों पर लात मारने का वीडियो वायरल, कास्टेबल सस्पेंड, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा नमाजियों पर लात मारने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिसकर्मी का नमाजियों से अभ्रदता का वीडियो वायरल
पुलिसकर्मी का नमाजियों से अभ्रदता का वीडियो वायरल


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के बाद दिल्ली पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं और लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। यह वीडियो दिल्ली के इंद्रलोक इलाके का है, जहां सड़क पर बैठे नमाजियों को कांस्टेबल द्वारा लात मारकर उठाया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हालांकि दिल्ली पुलिस ने मामले को लेकर बढ़ते बावल के बाद लात मारने के आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल सस्पेंड कर दिया है।   

यह भी पढ़ें | Tractor Rally Violence: दिल्ली में बवाल पर अब तक 22 FIR दर्ज, भारी तनाव के बीच बढी सुरक्षा, दोषियों की तलाश जारी, ताजा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल्ली के इंद्रलोक से जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि वहां कुछ लोग जुमे की नमाज में सजदे में बैठे हैं। सजदे में बैठे नमाजियों पर इस बीच एक पुलिसकर्मी द्वारा अभद्रता की जा रही है।

वीडियो में नामाज पढ़ रहे युवकों को पुलिसकर्मी लात मारता हुआ दिखाई दे रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिसकर्मी की इस हरकत के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोग भड़क गए और हंगामा शुरू हो गया। 

यह भी पढ़ें | दिल्ली में IB डायरेक्टर की सुरक्षा में तैनात CRPF के ASI ने AK-47 से गोली मारकर की आत्महत्या

कुछ लोग घटना का वीडियो बनाते रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मी को घेर लिया और उससे तीखी बहस होने लगी। बड़ा बवाल होते-होते किसी तरह बच गया।

इस मामले में डीसीपी नार्थ मनोज मीणा ने मीडिया को दिये एक बयान में लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार