रबड़ की खेती का पूर्वोत्तर में उग्रवाद खत्म करने में रहा योगदानः गोयल
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में रबड़ की खेती ने उग्रवाद को खत्म करने में योगदान दिया है और वहां लोगों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान की है।
कोट्टायम: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में रबड़ की खेती ने उग्रवाद को खत्म करने में योगदान दिया है और वहां लोगों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान की है।
गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार देश भर में रबड़ के क्षेत्र में गतिविधियों के लिए योजना बना रही है। यह पर्याप्त वित्तीय पैकेज और नीतिगत पहलों के माध्यम से किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
सोने का कारोबार बढ़ाने के तरीके तलाश रहे भारत-यूएईः गोयल
गोयल ने रबर अधिनियम की प्लेटिनम जयंती पर अपने एक वीडियो संदेश में कहा, “यह देखकर खुशी हो रही है कि रबड़ की खेती से उग्रवाद और अशांति को खत्म करने और उत्तर-पूर्व क्षेत्र के लोगों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने में योगदान किया जा रहा है।”
गोयल ने देश में रबर उद्योग की वृद्धि और विकास के साथ-साथ प्राकृतिक रबर के उत्पादन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में रबर बोर्ड की भूमिका की भी प्रशंसा की।
यह भी पढ़ें |
जल्द ही रुपये में होगा अंतरराष्ट्रीय व्यापार: पीयूष गोयल
उन्होंने भरोसा जताया कि रबर बोर्ड आगे चलकर कई और ‘शानदार सफलताएं’ हासिल करेगा।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी रबड़ उद्योग के विकास और रबड़ की खेती और व्यापारियों के लिए बोर्ड के प्रयासों की प्रशंसा की।