Road Accident: सड़क हादसे में महिला कांस्‍टेबल की मौत, उपनिरीक्षक घायल

डीएन ब्यूरो

जयपुर में निवारू पुलिया पर एक सड़क हादसे में एक महिला कांस्टेबल की मौत हो गई और एक पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) घायल हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांस्टेबल बबीता (फाइल फोटो)
कांस्टेबल बबीता (फाइल फोटो)


जयपुर: जयपुर में निवारू पुलिया पर रविवार देर रात एक सड़क हादसे में एक महिला कांस्टेबल की मौत हो गई और एक पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार कांस्टेबल बबीता रविवार को ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौट रही थीं। बबीता के घर के पास ही एसआई सज्जन सिंह का भी घर बन रहा है और वह भी बबीता के साथ उनकी कार में जा रहे थे। कार सज्जन सिंह चला रहे थे।

यह भी पढ़ें | Rajasthan: सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, खाटू श्याम का दर्शन कर धौलपुर लौट रहे थे वापस

दुर्घटना थाना (पश्चिम) के थानाधिकारी नारायण सिंह ने कहा कि कार एक अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे बबीता और सज्जन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां बबीता को मृत घोषित कर दिया गया जबकि सज्‍जन सिंह को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद बबीता का शव उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें | Road Accident: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, दौसा में आधा दर्जन लोगों की मौत, 11 घायल

पुलिस ने बताया कि कांस्टेबल बबीता यहां दुर्घटना थाना (पश्चिम) में तैनात थी।










संबंधित समाचार