Road Accident: बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 25 यात्री घायल, जानिये कैसे हुआ हादसा

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के पालघर जिले में ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के बाद वाहन से एक बस के टकरा जाने के कारण 25 लोग घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बस की ट्रक से टक्कर, 25 यात्री घायल
बस की ट्रक से टक्कर, 25 यात्री घायल


पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के बाद वाहन से एक बस के टकरा जाने के कारण 25 लोग घायल हो गये। ।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे कुदुस के पास उस वक्त हुई जब महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस 65 यात्रियों को लेकर पालघर से वाडा इलाके की ओर जा रही थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वाडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिसकी वजह से ट्रक के पीछे आ रही बस उससे टकरा गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में बस चालक और खलासी समेत 25 लोग घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को पास के एक सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल 47 वर्षीय एक महिला को इलाज के लिए वाडा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार