Road Accident: जोधपुर-जयपुर हाईवे पर ट्रक-कार में भीषण टक्कर, आधा दर्जन लोगों की मौत, 3 घायल
जोधपुर के बिलाड़ा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामइट न्यूज़ पर
जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर जिले के बिलड़ा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। इस हादसे में राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने भी दुख व्यक्त किया।
यह सड़क हादसा जोधपुर जयपुर हाईवे पर बिलाड़ा कस्बे के बीरा बास मोड़ के पास देर रात 12:30 बजे के करीब हुआ। यहां मोड़ पर एक ट्रक और बोलेरो कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस भिड़ंत में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल लोगों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल भर्ती किया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: फरेंदा में यमराज बनकर सड़कों पर दौड़ा अनियंत्रित ट्रेलर, तीन लोगों को उतारा मौत के घाट, चार घायल
गुरुवार देर रात एक बोलेरो में सवार हो कर लोग जैसलमेर नागाणा मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। तभी बिलाड़ा के पास उनकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया। जिसे स्टेफनी के जरिए बदलकर जैसे ही ड्राइवर कार में बैठा वैसे ही ठीक सामने से विपरीत दिशा में आते हुए ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी जोरदार थी की, मौके पर ही 6 लोगों की जान चली गई और 3 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलने बाद बिलाड़ा के थाना अधिकारी देर रात को ही घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों की मदद से गाड़ी में से शवों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली की सड़क पर रफ्तार के कहर से दो लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल, SUV ने इस तरह कई को मारी टक्कर
इस हादसे में राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने भी दुख व्यक्त किया। सीएम ने ट्वीट करते लिए लिखा- "जोधपुर के बिलाड़ा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।"