रायबरेली: जल जीवन मिशन की असलियत आई सामने, जानिए क्या है मामला
रायबरेली के हरचंदपुर ब्लॉक में जल जीवन मिशन की असलियत सामने आई है। जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर में नल लगाए गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: जनपद के हरचंदपुर ब्लॉक में जल जीवन मिशन की असलियत सबके सामने आ गई है। जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर में नल लगाए गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जोहवा शर्की गांव के रहने वाले छोटे लाल ने बताया कि गांव में बने की टंकी का पानी लोगों के घरों तक नही पहुंच रहा है जिसके कारण लोग परेशान हैं।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: शराब व्यवसायी से लूट के मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, 4 अभियुक्त गिरफ्तार
सप्ताह में एक दो दिन ही पानी आ रहा है। रोज पानी नही मिल पाता। जॉइंट से पानी खुल जा रहा है। टँकी बने 3 साल हो गए हैं। जटाशंकर ने बताया कि पानी की टँकी का कनेक्शन तो है लेकिन रोजाना पानी नही मिल ला रहा।
जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के हरचंदपुर ब्लॉक के जोहवासार्की में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना द्वारा लगाए गए हैं। घर-घर में नलो में पानी नहीं आ रहा।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: तम्बाकू निषेध कानून के तहत 143 लोगों पर हुआ एक्शन
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि हरचंदपुर ब्लॉक में सबसे ज्यादा आबादी वाले ग्राम सभा जोहवासर्की में विभाग ने ग्रामीण को स्वच्छ पानी पीने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर दिए। लेकिन ग्रामीणों को पीने का पानी नही मिल रहा। खराब पड़ी पाइप के कारण पानी नहीं छोड़ा जाता। पानी की पाइप कही कटी है तो कहीं हफ्तों से कर्मचारी गायब हैं।
यह स्थिति जल जीवन मिशन के कुछ मूल उद्देश्य के विपरीत है जिसके तहत हर ग्रामीण परिवार को स्वच्छ पर जल उपलब्ध कराना था ।विभाग द्वारा किए गए करोड़ों के खर्च के बावजूद ग्रामीणों का अभी भी पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।