आरबीआई ने दो बैंको पर लगाया करोडों का जुर्माना
भारतीय रिजर्व बैंक ने लोन के क्लासीफिकेशन से जुड़ी शर्तो को पूरा न करने और एटीएम पर साइबर हमले की जानकारी देरी से देने समेत सेवा शर्तों का उल्लघंन करने पर देश के दो बड़े बैंको पर भारी जुर्माना लगाया है।
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के दो बड़े बैंकों पर भारी जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने लोन के क्लासीफिकेशन से जुड़ी शर्तों को पूरा न करने और एटीएम पर साइबर हमले की जानकारी देरी से देने के कारण यस बैंक पर 6 करोड रूपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा आरबीआई ने ऋण और अग्रिम के मामले में नियामकीय नियमों का उल्लंघन करने पर आई.डी.एफ.सी. बैंक पर भी दो करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया।
यह भी पढ़ें |
गूगल-फेसबुक ने किया नियमों का उल्लंघन.. लगा 455,000 डॉलर का जुर्माना
भारतीय रिजर्व बैंक ने दोनों बैंको पर जुर्माना सोमवार को लगाया था, लेकिन इस बात की जानकारी रिजर्व बैंक ने दो अलग अलग बयानों में दी। रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंकों की वित्तीय हालत के बारे में उसकी 31 दिसंबर, 2016 तक की स्थिति रिपोर्ट से पता चलता है कि उसने ऋण और अग्रिम की मंजूरी तथा नवीनीकरण को लेकर कुछ निश्चित दिशानिर्देशों को पूरा नहीं किया है
यह भी पढ़ें |
पुलिस वालों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पड़ेगा भारी, अब भरना होगा दोगुना जुर्माना, जानिये पूरा अपडेट
स्टेटस रिपोर्ट के आधार पर, 7 अगस्त 2017 के आइडीएफसी बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसमें उससे पूछा गया कि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुपालन के लिए दंड क्यों नहीं लगाया जाना चाहिए।