Raids in UP: लखनऊ, वाराणसी, आजमगढ़ समेत यूपी के कई शहरों में छापेमारी, कुछ संदिग्ध हिरासत में, जानिये पूरा अपडेट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलावा वाराणसी, आजमगढ़ समेत यूपी के कई शहरों में पीएफआई के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस्लामी कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ बड़े स्तर पर छापेमारी कार्रवाई की जा रही है। राजधानी लखनऊ, आजमगढ़, मुरादाबाद, मेरठ, वाराणसी समेत कई स्थानों पर एटीएस ने छापे मारे हैं। छापेमारी के साथ कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिये जाने की भी खबरें हैं।
यूपी में पीएफआई के खिलाफ इस छापेमारी अभियान की शुरूआत शनिवार सुबह की गई, जो देर रात तक जारी रही। रविवार सुबह भी कई शहरों और स्थानों पर छापेमारी की गई।
यह भी पढ़ें |
यूपी में जाली नोट तस्कर गिरोह का भंड़ाफोड़, 50 हजार का इनामी गिरफ्तार, जानिये कैसे चलाते थे काला नेटवर्क
शनिवार से देर रात तक की गई छापेमारी के बारे में हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
राजधानी लखनऊ के विकास नगर से भी एक युवक को उठाया गया। लखनऊ के बीकेटी के अचरामऊ गांव में भी एटीएस ने छापा मारा है। व्यापक स्तर पर की जा रही छापेमारी से एटीएस से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश में ISIS आतंकी युसूफ के घर पर पुलिस छापेमारी, बलरामपुर से तीन संदिगध हिरासत में, विस्फोटक बरामद