राजकोट में छापेमारी के बाद फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, बिना डिग्री कर रहा था इलाज

डीएन ब्यूरो

राजकोट शहर के भक्तिनगर क्षेत्र में गुरुवार को एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार (फाइल फोटो)
फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार (फाइल फोटो)


राजकोट: गुजरात में राजकोट शहर के भक्तिनगर क्षेत्र में गुरुवार को एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर केदारनाथ सोसायटी मेन रोड़ पर स्व. श्री वल्लभजी एंड धीरूजी चैरिटेबल ट्रस्ट संचालित एक क्लीनिक पर छापा मारा गया। इस दौरान वहां बिना डिग्री के एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार किया गया फर्जी डॉक्टर एलोपैथिक दवा, इंजेक्शन लगाकर लोगों का इलाज करता है। पुलिस ने मौके से 200 रुपये नकद, 22,870 रुपये कीमत की दवा तथा अन्य सामान जब्त कर लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मेहुलनगर शेरी-4 निवासी भरतभाई धी. वाघेला (53) के रूप में की गयी है।  (वार्ता)










संबंधित समाचार