वीडियो बनाकर साबरमती में नदी कूदने और जान देने वाली आयशा का पति गिरफ्तार, मामले में नये खुलासे

डीएन ब्यूरो

साबरमती नदी में कूदकर अपनी जान देने वाली अहमदाबाद की आयशा बानो के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

आयशा ने शनिवार को लगाई थी मौत की छलांग (फाइल फोटो)
आयशा ने शनिवार को लगाई थी मौत की छलांग (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: साबरमती नदी में कूदकर अपनी जान देने वाली अहमदाबाद की आयशा बानो के पति आरिफ को गुजरात पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है, जिसके बाद अब उसे अहमदाबाद लाया जाएगा। नदी में कूदकर जान देने से पहले आयशा ने एक भावनात्मक वीडियो शूट कर साझा किया था, जो अब भी वायरल हो  रहा है।

आयशा की मौत के बाद गुजरात पुलिस जब उसके पति आरिफ को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची तो घरवालों ने कहा कि वो एक शादी में गया है और वहीं से कहीं चला गया है। इसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरिफ को सोमवार रात को राजस्थान के पाली से गिरफ्तार किया गया।

आयशा के खुदकुशी के मामले में अब कई तरह के खुलासे भी होने लगे हैं। आयशा के वकील जफर पठान ने बताया कि आरिफ का पति उसी के सामने अपनी गर्लफ्रेंड से बात करता था। जफर पठान ने बताया कि आरिफ की गर्लफ्रेंड राजस्थान की ही रहने वाली थी और आरिफ अक्सर आयशा के सामने ही अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करता था और उस पर पैसे भी लुटाता था। यही वजह थी कि वो आयशा के पिता से पैसों की मांग करता था। इसी वजह से आयशा परेशान थी। 

आयशा की मौत के बाद पता चला था कि ये मामला दहेज उत्पीड़न का है। आयशा की शादी राजस्थान के आरिफ से 2018 में हुई थी, लेकिन उसे लगातार दहेज के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा था।

आयशा के पिता के मुताबिक, उन्होंने ससुराल वालों को कुछ पैसे भी दिए लेकिन डिमांड लगातार बढ़ती ही चली गई। ऐसे में कुछ वक्त पहले ही आयशा अहमदाबाद आ गई थी और जब पति से कोई संपर्क नहीं हुआ, तो उसने ये कदम उठा लिया। 










संबंधित समाचार