बीजेपी नेता जयंती भानुशाली हत्याकांड के मुख्य आरोपी पूर्व विधायक छबील पटेल गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

गुजरात के जयंती भानुशाली मर्डर केस में पुलिस ने बीजेपी के पूर्व विधायक छबील पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। छबील पटेल इस मामले में मुख्य आरोपी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

जयंती भानुशाली हत्याकांड के मुख्य आरोपी गिरफ्तार
जयंती भानुशाली हत्याकांड के मुख्य आरोपी गिरफ्तार


अहमदाबाद: गुजरात के जयंती भानुशाली मर्डर केस में एसआईटी ने छबील पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। छबील पटेल इस मामले में मुख्य आरोपी थे। पुलिस ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर रखा था।

बीते जनवरी महीने में गुजरात भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष और अबडासा से विधायक रहे जयंती भानुशाली की चलती ट्रेन में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। यह घटना तब हुई थी जब वह सयाजी नगरी ट्रेन से भुज से अहमदाबाद जा रहे थे। इस दौरान मालिया के पास बदमाशों ने एसी कोच में घुसकर भानुशाली पर फायरिंग की थी। जिसमें उनकी मौत हो गई थी। हत्‍या के दो दिन बाद ही छबील पटेल मिडिल ईस्ट होते हुए अमेरिका भाग गए थे।

गौरतलब है कि जयंती पर एक साल पहले रेप का आरोप लगा था। गुजरात सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की थी। एसआईटी ने दो भाड़े के हत्‍यारों को पकड़ा था। जिनसे खुलासा हुआ कि भानुशाली की हत्या के लिए छबील पटेल ने  50 लाख की सुपारी दी थी।










संबंधित समाचार