Rajasthan: खाटू श्याम से दर्शन कर उज्जैन जा रहे तीर्थयात्री बस और ट्रेलर की टक्कर, दो की मौत,23 अन्य घायल
जयपुर ग्रामीण के आंधी थाना क्षेत्र में रविवार रात एक पर्यटक बस और ट्रेलर की टक्कर में बस में सवार दो सगी बहनों की मौत हो गई जबकि 23 अन्य लोग घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: जयपुर ग्रामीण के आंधी थाना क्षेत्र में रविवार रात एक पर्यटक बस और ट्रेलर की टक्कर में बस में सवार दो सगी बहनों की मौत हो गई जबकि 23 अन्य लोग घायल हो गये।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थानाधिकारी हरदयाल ने बताया कि खाटू श्याम मंदिर से उज्जैन जा रही पर्यटक बस की आंधी पुलिया के पास एक ट्रेलर से हुई टक्कर में बस में सवार दो सगी बहनों छवि पालीवाल (12) और कृति पालीवाल (8) की मौत हो गई जबकि 23 अन्य यात्री घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: बोलेरो एवं ट्रेलर की टक्कर में एक युवक की मौत, दो लोग घायल
उन्होंने बताया कि घायलों में दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें निम्स अस्पताल रेफर किया गया है।
उन्होंने बताया कि पर्यटक बस में सवार सभी लोग प्रतापगढ़ जिले के धारियावाद से एक ही परिवार के थे और खाटू श्याम जी मंदिर से दर्शन कर उज्जैन जा रहे थे।
यह भी पढ़ें |
जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में हुए संघर्ष में दो लोगों की मौत, 11 अन्य घायल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस संबंध में ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।