Road Accident: जानिये कैसे हुआ जोधपुर बाड़मेर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 11 लोगों की जिंदा जलकर मौत, 2 दर्जन झुलसे
राजस्थान के जोधपुर संभाग के बाड़मेर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बस और टैंकर की टक्कर से 11 लोगों की जलने से मौत हो गई जबकि दो दर्जन लोग घायल बताये जा रहे हैं। पढिये पूरी रिपोर्ट

जोधपुर: राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक बस टैंकर ट्रेलर की टक्कर से बस में सवार 11 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि दो दर्जन लोग झुलस गये। घायलों के इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और विशेष प्रबंधन के निर्देश दिए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया। साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद दी जाएगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को आवश्यक कार्रवाई करने और घायलों के इलाज की पूरी व्यस्था के निर्देश दिये हैं।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में पलटी राजस्थान से आ रही बस, 50 यात्री थे सवार, जानिये पूरा अपडेट
एसपी दीपक भार्गव के अनुसार, राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के पचपदरा के पास बस और ट्रक की टक्कर में अब तक कुल 8 लोगों की मौत गई है। बाद में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 पहुंच गई है।
जोधपुर बाड़मेर हाईवे पर भांडी गांव के पास एक ट्रेलर और निजी ट्रैवल बस की टक्कर हुई जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में कई लोगों के जलने की जानकारी हैं वही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 2 दर्जन से अधिक लोगों को बाड़मेर के बालोतरा कस्बे के नाहटा अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि सूचना मिलने के बाद पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस भी पहुंची है। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
भीषण हादसा: दो ट्रकों में टक्कर के बाद लगी आग, तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत, एक गंभीर