Rajasthan: हनुमानगढ़ में ट्रक की टक्कर से कार सवार पांच युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर
राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले में कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में पांच युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां सड़क एक ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार पांच युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये। सड़क हादसे में युवकों की मौत के सूचना से पीड़ित परिजन गहरे सदमे में हैं।
जानकारी के मुतबाकि यह दर्दनाक सड़क हादसा हनुमानगढ़ जिले पल्लू थाना क्षेत्र में बिसरासर गांव मे गौशाला के पास शनिवार देर रात हुआ। पुलिस के अनुसार रात करीब दस बजे गौशाला के पास ट्रक और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: सड़क हादसे में पांच लोगों की अकाल मौत, पांच घायल, जानिये पूरा अपडेट
कार में छह युवक सवार थे, जो बिसरासर से पल्लू आ रहे थे। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक को गंभीर घायल अवस्था में पल्लू के सरकारी हस्पताल से बीकानेर के लिए रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक सभी मृतक बिसरासर के निवासी थे और घायल युवक भी बिसरासर निवासी है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: मथुरा में भीषण सड़क हादसा, गोवर्धन परिक्रमा से लौट रहे चार श्रद्धालुओं की मौत, 16 घायल
मृतकों की पहचान राजू, नरेश, बबलू,दानाराम और मुरली के रूप में की गई जबकि घायल अशोक पल्लू में टोल नाका का कर्मचारी है।