बस और ट्रेलर में भिड़ंत, हादसे में बस के चालक और परिचालक सहित तीन लोगों की मौत, 24 अन्य घायल
राजस्थान में भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बस सड़क पर खडे ट्रेलर (ट्रक) से जा टकराई जिससे बस चालक, परिचालक सहित तीन की मौत हो गई जबकि 24 अन्य लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: राजस्थान में भरतपुर जिले के चिकसाना थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बस सड़क पर खडे ट्रेलर (ट्रक) से जा टकराई जिससे बस चालक, परिचालक सहित तीन की मौत हो गई जबकि 24 अन्य लोग घायल हो गये।
थानाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पत्थरों से भरा ट्रेलर खराब होने के कारण खडा था, इसी दौरान झुंझुनूं से ग्वालियर जा रही एक ‘स्लीपर’ बस उससे टकरा गई जिससे बस चालक कमलेश (40), परिचालक विजेन्द्र सिंह (38) और एक यात्री बंटी (22) की मौत हो गई जबकि 24 अन्य यात्री घायल हो गये।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: राजस्थान में ट्रक और पिकअप की भिड़ंत, चार लोगों की मौत, एक घायल
उन्होंने बताया कि 20 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि चार यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये तथा ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की दर्दनाक मौत, चौथा घायल