फिंगर टिप्स पर मिलेगी ट्रेनों से जुड़ी सभी जानकारियां

डीएन ब्यूरो

रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए टच स्क्रीन कियोस्क लॉन्च किया है, इसके जरिये रेलवे स्टेशन पर यात्री एक ही टच में ट्रेन या स्टेशन परिसर से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

 टच स्क्रीन कियोस्क
टच स्क्रीन कियोस्क


नई दिल्ली: रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों के लिए टच स्क्रीन कियोस्क लॉन्च किया है। इसके जरिये रेलवे स्टेशन पर यात्री एक ही टच में ट्रेन या स्टेशन परिसर से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह सुविधा 26 जनवरी को नई दिल्ली रेलवे रेलवे स्टेशन पर शुरू किया गया है। रेलवे बोर्ड क चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस टच स्क्रीन कियोस्क लॉन्च किया। लॉन्च के दौरान रेलवे बोर्ड क चेयरमै ने कहा कि आनेवाले कुछ दिनों में इस तरह की और भी कई टच स्क्रीन कियोस्क नई दिल्ली रेलवे स्तेशन पर लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि देश के कई बड़े रेलवे स्टेशन पर यह सेवा उपल्ब्ध होगी जिससे यात्रियों को सुविधा मिले। इस नए प्रणाली में 40 इंच के 3डी डिजिटाइज्ड रेलवे स्टेशन मैप के साथ टच स्क्रीन किऑस्क शामिल है जो स्क्रीन पर टच करते ही यात्री की मदद करेगा।

यह सुविधा मिलने से यात्रियों को ट्रेन से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए पूछताछ काउंटर पर इंतजाकर नहीं करना पड़ेगा। अब आप इस सेवा का लाभ एक टच में ही प्राप्त कर सकते हैं। 










संबंधित समाचार