Rahul Gandhi LIVE: महंगाई के मुद्दे पर राहुल गांधी के प्रेस वार्ता की मुख्य बातें
मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस शुक्रवार को देश व्यापी प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता और सांसद प्रधानमंत्री निवास से लेकर राष्ट्रपति भवन तक प्रदर्शन करेंगे। इससे ठीक पहले कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पर पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें राहुल गांधी ने क्या कहा
नई दिल्ली: मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस शुक्रवार को देश व्यापी प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता और सांसद प्रधानमंत्री निवास से लेकर राष्ट्रपति भवन तक प्रदर्शन करेंगे। इससे ठीक पहले कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पर पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें राहुल गांधी ने क्या कहा:
1. जितना मैं सच्चाई बोलूंगा उतना ही अधिक मुझपर हमला होगा लेकिन मैं डरूंगा नहीं
2. मैं जनता के मुद्दे और अधिक जोर-शोर से उठाता रहूंगा
3. पीएम मोदी क्यों नहीं बोलते कि देश में बेतहाशा मंहगाई क्यों है
यह भी पढ़ें |
Bharat Jodo Yatra: ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर राहुल गांधी ने कहा- ये पदयात्रा भय और नफरत के खिलाफ है
Today there is no democracy in India, there is dictatorship of four people: Congress leader Rahul Gandhi@RahulGandhi @INCIndia #Congress #RahulGandhi pic.twitter.com/VOoXj5aADY
— Dynamite News (@DynamiteNews_) August 5, 2022
4. मीडिया डरी हुई है, साथ खड़ी नही हो सकती
5. चुनाव हिटलर भी जीत जाता था, क्योंकि उसके पास जर्मनी की सारी संस्थाएं थीं
Question all you want. There is absolutely nothing there, everybody knows it. My job is to resist the idea of the RSS and I am going to do it. The more I do it, the more I will be attacked, the harder I will be attacked. I am happy, attack me: Rahul Gandhi@RahulGandhi @INCIndia pic.twitter.com/8x3eQUhMTj
— Dynamite News (@DynamiteNews_) August 5, 2022
6. यह सरकार डरती है देश के हालात से, महंगाई से, बेरोज़गारी से
7. जनता की शक्ति से डरते हैं मोदी, डरते हैं क्योंकि वे झूठ बोलते हैं
8. हिंदुस्तान का कोई भी संस्थान स्वतंत्र नहीं है, वह RSS के नियंत्रण में है
यह भी पढ़ें |
Politics: जीएसटी मामले में राहुल गांधी का वार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दागे सवाल
What India has built brick by brick a century ago is being destroyed now: Rahul Gandhi@RahulGandhi @INCIndia #Congress #RahulGandhi pic.twitter.com/fdQlEOXfxG
— Dynamite News (@DynamiteNews_) August 5, 2022
9. संसद में हमें आवाज़ नहीं उठाने देते. 70 साल में जो बनाया सब 8 साल में ही खत्म कर दिया
10. देश की मीडिया, इलेक्ट्रोल सिस्टम इन सब संस्थाओं के दम पर विपक्ष खड़ा होता है लेकिन देश में हर इंस्टीट्यूट में आरएसएस का आदमी बैठा है, वह सरकार के कंट्रोल में है