यूजीसी के फैसले को लेकर राहुल गांधी ने जताया विरोध, कही ये बड़ी बात..

डीएन ब्यूरो

कोरोना महामारी के दौरान यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने विश्वविद्यालय में फाइनल परीक्षाएं कराने का फैसला लिया है। यूजीसी के इस फैसले का जम कर विरोध हो रहा है। वहीं अब राहुल गांधी ने भी इसका विरोध किया है। पढ़ें पूरी खबर..

राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के दौरान परीक्षाएं कराए जाने को लेकर यूजीसी के फैसले को निराधार बताया है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के बीच परीक्षाएं आयोजित करने को अन्यायपूर्ण करार देते हुए इसे स्थगित कर छात्रों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर उत्तीर्ण करने की सलाह दी है।

राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा "कोविड-19 महामारी के दौरान परीक्षाएं आयोजित करना अत्यंत अन्यायपूर्ण है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-यूजीसी को छात्रों और अकादमियों की बात जरूर सुननी चाहिए।

एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण ने बहुत लोगों को नुकसान पहुंचाया है। स्टूडेंट्स को इस महामारी के दौरान स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी में बहुत कष्ट सहना पड़ रहा है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि आइआइटी ने कॉलेजों की परीक्षाएं रद करके बच्चों को प्रमोट कर दिया है। वहीं, यूजीसी परीक्षाएं कराकर छात्रों के लिए संकट का महौल खड़ा कर रही है। राहुल ने आगे कहा कि यूजीसी को परीक्षाएं  रद करके, पिछली परफॉर्मेंस के आधार पर छात्रों को पास करना चाहिए।










संबंधित समाचार