रायबरेली: सात बेटियों को पाल रहे चाचा ने एक बात से परेशान होकर की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

यूपी के रायबरेली में सात बेटियों को पाल रहे चाचा ने परेशानी के चलते आत्महत्या कर ली। जिसके बाद इलाके में शोक का माहौल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

परिवार में मचा कोहराम
परिवार में मचा कोहराम


रायबरेली: गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के पूरे केशरी मजरे सुल्तानपुर खेड़ा में मंगलवार सुबह  38 साल के युवक ने आत्महत्या कर ली। सुबह युवक का शव फांसी से लटका मिला। बताया जा रहा है आर्थिक तंगी से परेशान होकर युवक ने फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ।

यह भी पढ़ें | सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता को लिखा पत्र,जानिए क्या कहा

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राज बहादुर पुत्र स्व० बाबूलाल निवासी पूरे केशरी ने आज सुबह परिवारिक आर्थिक तंगी से परेशान हो कर फांसी लगा ली। राज बहादुर ने शादी नही की थी और वह अपने बड़े भाई के साथ रहते थे। जो कि पैर से दिव्यांग है। उनकी सात बेटियाँ हैं। पूरी गृहस्थी का खर्च राजबहादुर व बड़े भाई की पत्नी मिलकर चला रहे थे। आज सुबह जब घर के सारे सदस्य खेत पर थे तभी राज बहादुर ने घर की पीछे वाली कच्ची कोठरी में लगी धन्नी मे रस्सी बांधकर अत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: एक साल की बच्ची की नाली में गिरकर मौत, जानिए पूरा मामला

वहीं लोगों के बीच चर्चा है कि वह अकेला पूरे परिवार का खर्च चला रहा था। जिसके ऊपर सात बच्चियों को पालने का भी बोझ था। इसी के चलते उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। वहीं अब परिवार के पास जीवन यापन का कोई जरिया नहीं रह गया है।










संबंधित समाचार