निजी चिकित्सकों का राजस्थान स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक पर विरोध प्रदर्शन जारी

डीएन ब्यूरो

राजस्थान स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक के विरोध में निजी चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। निजी चिकित्सक मंगलवार को पारित राजस्थान स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक को वापस लेने की मांग कर रहे है।

स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक पर विरोध प्रदर्शन जारी(फाइल)
स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक पर विरोध प्रदर्शन जारी(फाइल)


राजस्थान: स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक के विरोध में निजी चिकित्सकों का विरोध प्रदर्शन बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। निजी चिकित्सक मंगलवार को पारित राजस्थान स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक को वापस लेने की मांग कर रहे है।

दूसरी ओर, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने विधेयक को वापस लेने की मांग को सिरे से खारिज कर दिया।

निजी अस्पताल एवं नर्सिंग होम सोसाइटी के सचिव डॉ. विजय कपूर ने दावा किया, ‘‘बृहस्पतिवार को विधेयक के विरोध प्रदर्शन में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर भी शामिल हुये जिससे सरकारी अस्पताल की सेवाएं प्रभावित हुई है।

यह भी पढ़ें | ‘स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक’ के विरोध में डॉक्टरों का प्रदर्शन, जानिये पूरा अपडेट

उन्होंने कहा कि निजी चिकित्सकों के समर्थन में बृहस्पतिवार को रेजीडेंट्स चिकित्सकों ने रेंजीडेट्स हॉस्टल से लेकर अल्बर्ट हॉल तक कैंडल मार्च आयोजित किया।

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज,और अस्पताल के सभी रेजिडेंट्स चिकित्सक हड़ताल पर है।

विधेयक के विरोध में जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट्स डाक्टर्स (जार्ड) के अध्यक्ष डा नीरज डामोर के नेतृत्व में कैंडल मार्च आयोजित किया गया है।

यह भी पढ़ें | चिकित्सा का पेशा धन कमाने का नहीं बल्कि सेवा करने का माध्यम

डामोर ने बताया कि निजी चिकित्सकों के समर्थन में बृहस्पतिवार को राजस्थान के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों के करीब 5000 रेजीडेंट्स चिकित्सक हडताल पर रहे है।

उन्होंने कहा कि यदि सरकार हड़ताल खत्म करवाना चाहती तो सकारात्मक सोच के साथ आगे आये हम लोग बातचीत के लिये तैयार है।










संबंधित समाचार