International Yoga Day: यूपी में योग दिवस पर अफसरों ने किया बंदियों संग योग, लिया ये अनूठा वचन

डीएन ब्यूरो

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यूपी की एक जेल में बंद कैदियों के साथ अधिकारियों ने योग किया। इस मौके पर कैदियों को सेहत को स्वस्थ रखने के टिप्स भी दिये गये। पढिये, पूरी खबर..

जेल परिसर में अधिकारियों संग योग करते कैदी
जेल परिसर में अधिकारियों संग योग करते कैदी


एटा: जिला कारागार एटा में छठवें विश्व योग दिवस पर सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने यहां रखे गये  बंदियों के साथ सामूहिक योग किया। इस अवसर पर जिला कारागार अधीक्षक वीपी सिंह, जेलर कुलदीप भदौरिया, उप जेलर स्टाफ और बंदियों ने योग में भाग लिया। इस मौके पर कारागार प्रशासन द्वारा बंदियों से चीनी उत्पादों का उपयोग न करने का भी वचन लिया गया।

जेल अधीक्षक पी पी सिंह द्वारा  बंदियों को योग का महत्व को समझाया गया और सेहत को स्वस्थ रखने के टिप्स दिये गये। उन्होंने कहा कि योग हमारी पुरानी संस्कृति है, जिससे व्यक्ति निरोगी रहा करता था। बंदियों को कोरोना वायरस से बचने के लिए नियमित योग करते रहने तथा आयुष का काढ़ा पीते रहने की सलाह भी दी गयी। ताकि कैदी और स्टाफ का इम्यूनिटी सिस्टम अच्छा रहे।  

कारागार अधीक्षक ने इस खास मौके पर  बंदिओं को स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया और चाइनीज वस्तुएं एवं चाइना निर्मित किसी भी सामान का उपयोग ना करने के लिए बंदिओं से वचन लिया। 










संबंधित समाचार