श्रीनगर में आतंकवादी हमले में घायल पुलिसकर्मी की एम्स-दिल्ली में मौत
अक्टूबर में एक आतंकवादी हमले में गंभीर रूप से घायल हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक निरीक्षक की बृहस्पतिवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
नयी दिल्ली: अक्टूबर में एक आतंकवादी हमले में गंभीर रूप से घायल हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक निरीक्षक की बृहस्पतिवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: श्रीनगर में आतंकी हमले में पुलिसकर्मी घायल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस निरीक्षक मसरूर वानी एम्स में जीवन रक्षक प्रणाली पर थे। उन्हें बुधवार को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से एम्स-दिल्ली में स्थानांतरित किया गया था।
यह भी पढ़ें |
Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार
पुलिस निरीक्षक मसरूर वानी 29 अक्टूबर को श्रीनगर के ईदगाह मैदान में जब स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन्हें गोली मार दी थी। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।