पालघर में चोर को गिरफ्तार करने के दौरान पुलिसकर्मी पर हमला, जानिये पूरा मामला
महाराष्ट्र के पालघर जिले में मोबाइल फोन चुराने के आरोपी व्यक्ति ने तब एक कांस्टेबल पर कथित तौर पर हमला कर दिया जब पुलिस का एक दल उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहा था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले में मोबाइल फोन चुराने के आरोपी व्यक्ति ने तब एक कांस्टेबल पर कथित तौर पर हमला कर दिया जब पुलिस का एक दल उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहा था।
एक अधिकारी ने बताया कि हमले में कांस्टेबल घायल हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल राख ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को वसई इलाके के वालिव में हुई जब पुलिस शाहरुख यासीन सरदार (22) नामक व्यक्ति का इंतजार कर रही थी जो वहां चोरी के मोबाइल फोन बेचने आया था।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: पालघर में रंजिश के कारण व्यक्ति पर हमला, हत्या के प्रयास के आरोप में तीन गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि जब पुलिस दल ने सरदार को देखा और उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने कथित तौर पर एक चाकू निकाला और एक कांस्टेबल पर हमला कर दिया जिससे पुलिसकर्मी के हाथ पर चोट आयी।
अधिकारी ने बताया कि घायल कांस्टेबल को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उसके पास से चोरी के नौ मोबाइल फोन जब्त किए। इसके साथ ही पुलिस ने वालिव, विरार और नालासोपारा इलाकों में मोबाइल फोन चोरी के पांच मामले सुलझा लिए हैं।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: स्टेशन परिसर में पेशाब करने से रोकने पर एक व्यक्ति ने आरपीएफ जवान पर हमला किया
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, शस्त्र कानून और महाराष्ट्र पुलिस कानून के संबंधित प्रावधानों में एक मामला दर्ज किया गया है।