रायबरेली में बढ़ा VVIP कल्चर, वाहनों पर फर्जी पास और हूटर की भरमार
रायबरेली में गाड़ियों पर विधान सभा के फर्जी पास लगाकर दुरुपयोग करने वालो पर ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाही। इसी तरह की दर्जनों गाड़ियों के चालान काटे गए। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये इस मामले पर क्या बोले एसपी डॉ यशवीर सिंह
रायबरेली: योगी सरकार वीवीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिये लगी हुई है। दूसरी तरफ कुछ नेताओं को अपनी गाड़ियों पर वीवीआईपी पास लगाने का चस्का कुछ इस कदर लगा हुआ है कि वे अब फर्जी व एक्पायरी डेट के विधानसभा सभा पास लगाए घूम रहे हैं। विधायकों के फर्जी पास लगाकर शेखी बघारने से ये बाज भी नही आते हैं। लेकिन रायबरेली पुलिस ने इन पर अब शिकंजा कसते हुए नवम्बर माह में धड़ाधड़ कार्रवाही करते हुए शेखी उतारने का काम किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अभी तक कि जानकारी में पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के नेतृत्व में ट्रेफिक पुलिस रायबरेली ने दर्जनों ऐसी गाड़ियों पर कार्रवाई की है, जिन पर फर्जी तरीके से विधायक व सांसद का पास लगा हुआ था।
विधायक का पास लगी मिली गाड़ी
गौरतलब है कि गत दिवस पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर उपस्थित यातायात प्रभारी अजय सिंह तोमर ने एक काले रंग की गाड़ी गलत पार्किंग में खड़ी देखी। साथ ही उस पर विधानसभा प्रवेश के लिये विधायक का पास भी लगा हुआ था। चेक किया गया तो पता चला कि वाहन पर डुप्लीकेट पास लगा हुआ है। जो कि फर्जी तरिके से स्कैन करके लगाया गया था।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में सड़क हादसों का सिलसिला जारी, दो लोगों की मौत, कई घायल
फर्जी पास पर चालान
इसके बाद गाड़ी के फर्जी पास लगाने के लिये 2000 और गलत पार्किंग का 500 रुपये का चालान किया गया। यह महिन्द्रा कम्पनी की गाड़ी संख्या यूपी 32 पीजे 4266 नसीराबाद नगर पंचायत के चेयरमैन मो अली फ़ाकिर की थी।
पुलिस अधीक्षक का बयान
इस मामले में जब पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि जनपद में देखा गया की गाड़ियों में हूटर लगाकर लोग रोड पर चलते हैं। जिन्हें इसका अधिकार भी प्राप्त नहीं है। जनपद रायबरेली में विधानसभा के अवैध पास का इस्तेमाल करके कुछ लोग इसका दुरुपयोग भी कर रहे थे। उनकी चेकिंग की गई थी पता चला कि वह पास एक्सपायर हो चुके हैं। जिस व्यक्ति के उन्होंने पास लगा रखे थे उसने अधिकृत भी नहीं किए थे। इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों की थी। हमने कई दिनों में चेकिंग करके लगभग 40 से 50 पास उतार करके चालान किये हैं।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: रायबरेली में घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या
फर्जी पास और हूटर के खिलाफ कार्रवाई
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में एक जनप्रतिनिधि पुलिस ऑफिस में आए थे। उनकी गाड़ी को चेक किया गया तो उनके पास भी फर्जी पाया गया था। उनकी गाड़ी का ढाई हजार रुपए का चालान किया गया हर। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। इस तरह की जो फर्जी पास लगाकर और या हूटर लगाकर लोग चल रहे हैं, उनके खिलाफ हम कार्रवाई लगातार करते रहेंगे। यदि किसी व्यक्ति का कोई फर्जी पास बनाकर अन्य कोई इस्तेमाल कर रहा है तो वह शिकायत दर्ज करा सकता है।