Police Encounter: नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में लगी गोली

डीएन ब्यूरो

यूपी के ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को पुलिस वाहन चोरों की वारदात में लिप्त बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नोएडा में पुलिस मुठभेड़
नोएडा में पुलिस मुठभेड़


ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के पैरों में गोली लग गई। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी बदमाश की पहचान इमरान (31 वर्ष) निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी जिला गाजियाबाद के रूप में हुई। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।

जानकारी के अनुसार बदमाश बाइक पर सवार थे, उन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें | Police Encounter in Lucknow: पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार, 1 के पैर में लगी गोली

सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस मोजरबियर गोल चक्कर पर चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से एक बिना नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। 

पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर करते हुये रेलवे लाइन के किनारे बनी सड़क पर भागने लगा। जिस पर पुलिस टीम ने बदमाश का पीछा करते हुए आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि इमरान एक सक्रिय वाहन चोर है। उसके खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें अधिकतर वाहन चोरी के मामले हैं। पुलिस ने घायल इमरान को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में 3 शातिर चोर गिरफ्तार, 1 के पैर में लगी गोली

दोनों राह चलते लोगों से मोबाइल और चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देते थे। दोनों बदमाश अब तक करीब 50 से ज्यादा घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।










संबंधित समाचार