Uttar Pradesh: बुलंदशहर से पकड़े गये इनामी बदमाश, मुठभेड़ नें एक घायल
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में कल रात ट्रेक्टर सवार बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में 25000 के ईनामी दो बदमाशों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया गया।। दोनों ओर से चली गोली में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में कल रात ट्रेक्टर सवार बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में 25000 के ईनामी दो बदमाशों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया गया।। दोनों ओर से चली गोली में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि जिने में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले के थाना बीबीनगर पुलिस सैदपुर पुलिया पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की जांच कर रही थी कि तभी ट्रेक्टर पर सवार होकर दो संदिग्ध व्यक्तियों के परतापुर गंगावली नहर पटरी से सैदपुर की ओर आने की पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत गंगावली बम्बा पर पहुँची। थोड़ी देर बाद पुलिस को एक ट्रेक्टर आता दिखाई दिया।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
पुलिस ने ट्रेक्टर चालक को रूकने का इशारा करने पर बदमाश ट्रेक्टर को तेजी से मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस के पीछा करने पर उनका ट्रेक्टर गढ्डे में धंस गया। बदमाशों ने अपने को पुलिस से घिरता देख पुलिस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी । पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।(वार्ता)