Farm Laws Repeal: तीन कृषि कानूनों की वापसी पर बोले राहुल गांधी- अन्नदाताओं ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह बड़ा ऐलान करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है। पीएम मोदी के इस ऐलान पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आयी है। जानिये क्या बोले राहुल गांधी
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने शुक्रवार सुबह एक बड़ा ऐलान करते हुए तीनों कृषि कानूनों वापस लेने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लगभग एक साल से आंदोलनरत किसानों से खेती के लिये अपने घर लौटने की भी अपील की है। पीएम मोदी के इस ऐलान को लेकर तमाम नेताओं, किसानों और आम लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। यह भी कहा जा रहा है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए पीएम मोदी सरकार किसानों के सामने झुक गई है।
केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी के अलावा भी तमाम नेताओं ने भी इस घोषणा पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
यह भी पढ़ें |
Rahul Gandhi in Rajasthan: राजस्थान में बोले राहुल गांधी- पीएम मोदी देश की कृषि को अपने दो मित्रों को सौंपना चाहते हैं
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को वापस लेने को लेकर पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्विट करके यह हमला बोला, जिसमें उन्होंने कहा कि “देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया। अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान”!
देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया।
अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो!
जय हिंद, जय हिंद का किसान!#FarmersProtest https://t.co/enrWm6f3Sqयह भी पढ़ें | Stock Market: राहुल गांधी का पीएम मोदी और गृह मंत्री पर बड़ा आरोप, JPC जांच की मांग, जानिये पूरा अपडेट
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2021
राहुल गांधी ने अपने इस ट्विट के साथ अपनी एक पुरानी वीडियो भी शेयर की है, जिसमें वे किसानों का हमेशा समर्थन करते रहने और उनके मुद्दों को लगातार उठाते रहने का ऐलान कर रहे हैं। इसमें उनको यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि सरकार को एक दिन इन कृषि कानूनों को वापस लेना ही होगा।