Farm Laws Repeal: तीन कृषि कानूनों की वापसी पर बोले राहुल गांधी- अन्नदाताओं ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह बड़ा ऐलान करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है। पीएम मोदी के इस ऐलान पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आयी है। जानिये क्या बोले राहुल गांधी

कषि कानूनों की वापसी पर राहुल गांधी का सरकार पर हमला (फाइल फोटो)
कषि कानूनों की वापसी पर राहुल गांधी का सरकार पर हमला (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: पीएम मोदी ने शुक्रवार सुबह एक बड़ा ऐलान करते हुए तीनों कृषि कानूनों वापस लेने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लगभग एक साल से आंदोलनरत किसानों से खेती के लिये अपने घर लौटने की भी अपील की है। पीएम मोदी के इस ऐलान को लेकर तमाम नेताओं, किसानों और आम लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। यह भी कहा जा रहा है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए पीएम मोदी सरकार किसानों के सामने झुक गई है। 

केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी के अलावा भी तमाम नेताओं ने भी इस घोषणा पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी ने कृषि कानूनों को वापस लेने को लेकर पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्विट करके यह हमला बोला, जिसमें उन्होंने कहा कि “देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया। अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान”!

राहुल गांधी ने अपने इस ट्विट के साथ अपनी एक पुरानी वीडियो भी शेयर की है, जिसमें वे किसानों का हमेशा समर्थन करते रहने और उनके मुद्दों को लगातार उठाते रहने का ऐलान कर रहे हैं। इसमें उनको यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि सरकार को एक दिन इन कृषि कानूनों को वापस लेना ही होगा।  
 










संबंधित समाचार