रोजगार के लिये ‘राष्ट्रव्यापी युवा आंदोलन’ छेड़ने की योजना, बनेगा संयुक्त मोर्चा, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

‘जॉब एस्पाइरेंट्स कलेक्टिव’ (जेएसी) समेत सौ से अधिक संगठनों ने रोजगार के वास्ते ‘राष्ट्रव्यापी युवा आंदोलन’ छेड़ने के लक्ष्य को लेकर ‘संयुक्त युवा मोर्चा’ बनाने के लिए आपस में हाथ मिलाया है। जेएसी के एक सदस्य ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

नौकरी पाने के इच्छुक युवा शुरू करेंगे आंदोलन
नौकरी पाने के इच्छुक युवा शुरू करेंगे आंदोलन


नयी दिल्ली: ‘जॉब एस्पाइरेंट्स कलेक्टिव’ (जेएसी) समेत सौ से अधिक संगठनों ने रोजगार के वास्ते ‘राष्ट्रव्यापी युवा आंदोलन’ छेड़ने के लक्ष्य को लेकर ‘संयुक्त युवा मोर्चा’ बनाने के लिए आपस में हाथ मिलाया है। जेएसी के एक सदस्य ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इस संगठन ने कहा कि वह हर बालिग के वास्ते ‘रोजगार के अधिकार’ को कानूनी गारंटी दिलाने के लिए अभियान शुरू करेगा और मूलभूत न्यूनतम वेतन के लिए भी लड़ाई लड़ेगा।

उसने कहा कि वह सार्वजनिक क्षेत्र में सभी रिक्त पदों को ‘निष्पक्ष तरीके से एवं निश्चित समयसीमा के अंदर’ भरने की भी मांग करेगा।

उसके एक बयान के अनुसार, बिहार एवं मध्यप्रदेश के शिक्षक अभ्यर्थी, उत्तर प्रदेश के पुलिस उम्मीदवार, सेना एवं रेलवे के अभ्यर्थी, आशाकर्मी, तथा पंजाब, तमिलनाडु, केरल, जम्मू कश्मीर समेत 22 राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों के कई ऐसे अन्य संगठन इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए साथ आये हैं।

इस अभियान को समर्थन दे रहे वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि इस संगठन में ‘‘लोकपाल से भी बड़ा एक आंदोलन बनने की क्षमता है।’’

सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी यशोवर्धन आजाद ने कहा, ‘‘ बेरोजगार युवाओं के बीच बहुत असंतोष है। युवा आंदोलन में इस निराशा को आशा में तब्दील कर देने की क्षमता है।’’

 










संबंधित समाचार