PGCIL Recruitment: पीजीसीआईएल ने ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर निकाली भर्ती
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL ) युवाओं के लिए जॉब का शानदार मौका है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL ) में जॉब (Job) का शानदार मौका है। पीजीसीआईएल ने ट्रेनी इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) (Trainee Engineer) के पदों (Post) पर भर्ती (Recruitment) निकाली हैं। इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार (Candidate) आधिकारिक वेबसाइट https://www.powergrid.in पर जाकर अप्लाई (Apply) कर सकते हैं।
आवेदन तिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख 16 अक्टूबर से 06 नवंबर 2024 है।
पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 47 रिक्तियां भरी जानी हैं।
यह भी पढ़ें |
NICL Recruitment: नेशनल इंश्योरेंस लिमिटेड में सहायक के पदों पर निकली बंपर भर्ती
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 06.11.2024 को 28 वर्ष होना चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी। इसकी जांच उम्मीदवार नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता
इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रानिक्स में बीई/ बीटेक/ बीएससी होना चाहिए। कैंडिडेट्स को यह डिग्री न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष सीजीपीए के साथ पास होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
1. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.powergrid.in पर जाएं।
2. होमपेज पर स्वयं को पंजीकृत करें।
3. आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
4. लॉग इन करें।
5. फॉर्म भरें।
6. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
7. शुल्क का भुगतान करें।
8. फॉर्म जमा करें।
9. भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें।
यह भी पढ़ें |
NSCL Recruitment: राष्ट्रीय बीज निगम में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/