36 दिन से जारी शाहीन बाग प्रदर्शन के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर, आज हो सकती है सुनवाई

डीएन ब्यूरो

नागरिकता संशोधन एक्ट और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इस विरोध प्रदर्शन का असर दिल्ली से लेकर लखनऊ तक दिखाई दे रहा है। मंगलवार को शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन से जुड़ा मामला सुप्रीम कोर्ट में भी उठ सकता है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

दिल्ली के शाहिन बाग में जारी विरोध प्रदर्शन
दिल्ली के शाहिन बाग में जारी विरोध प्रदर्शन


नई दिल्लीः CAA, NRC के खिलाफ शाहीन बाग का प्रदर्शन पिछले 36 दिनों से जारी है। इतने दिनों से तल रहे इस प्रदर्शन के बाद आज सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवाई हो सकती है। 

CAA, NRC के खिलाफ ये कैंपेन 15 दिसंबर को शुरू हुआ था और तभी से 24 घंटे ये प्रदर्शन जारी है। इस प्रदर्शन के कारण दिल्ली से नोएडा का रास्ता बंद है, जिसको लेकर कई स्थानीय नागरिकों ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। अब मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में ये मामला उठ सकता है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर फिर CAA का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने लोगों को लिया हिरासत में

धरना-प्रदर्शन के खिलाफ सोमवार को एक याचिका उच्चतम न्यायालय में दाखिल की गई। वकील और सामाजिक कार्यकर्ता अमित साहनी ने धरना- प्रदर्शन के कारण पिछले 35 दिनों से कालिंदी कुंज - शाहीन बाग मार्ग को बंद करने के खिलाफ शीर्ष अदालत का रुख किया है।

यह भी पढ़ें | सीएए और एनआरसी को लेकर दिल्ली में हिंसा के बाद यूपी पुलिस हाई एलर्ट पर










संबंधित समाचार