कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व सीएम कमलनाथ की हत्या की धमकी देने वाले की हुई पहचान, जानिये ये अपडेट
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली "भारत जोड़ो यात्रा" के मध्य प्रदेश पहुंचने की उल्टी गिनती शुरू होने के बीच पुलिस ने उनकी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की हत्या की धमकी देने वाले शख्स की पहचान कर ली है और उसकी तलाश जारी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
इंदौर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई वाली "भारत जोड़ो यात्रा" के मध्य प्रदेश पहुंचने की उल्टी गिनती शुरू होने के बीच पुलिस ने उनकी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की हत्या की धमकी देने वाले शख्स की पहचान कर ली है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस के एक आला अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
अधिकारी के मुताबिक, जूनी इंदौर क्षेत्र में मिठाई-नमकीन की एक दुकान को 17 नवंबर को डाक से मिले पत्र में वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र किया गया था और भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इंदौर के अलग-अलग स्थानों पर भीषण बम धमाकों के साथ राहुल व कमलनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई थी। (भाषा)
यह भी पढ़ें |
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज करेगी राजस्थान में प्रवेश, होगी ध्वज सौंपने की प्रक्रिया