देवरिया: सर्वर फेल होने से रेल रिजर्वेशन ठप्प, यात्रियों में भारी आक्रोश
देवरिया के सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर आरक्षण टिकट न मिलने के कारण यहां लोगों की काफी भीड़ है। टिकट न मिलने के कारण कई लोगों को अपनी यात्रा निरस्त करनी पड़ रही है, जिससे यात्रियों में काफी गुस्सा है। पूरी खबर..
देवरिया: जनपद के महत्वपूर्ण कस्बा सलेमपुर रेलवे स्टेशन पर गुरूवार सुबह से ही रेल आरक्षण टिकट न मिलने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे का कहना है कि सर्वर फेल होने के कारण टिकट काटने में मुश्किल हो रही है।
टिकट के लिये यहां लोग काफी समय से लाइन में खड़े है। डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में लोगों ने बताया कि सुबह से ही टिकट लेने आये है, लेकिन टिकट नही मिल पाया, जिस कारण उन्हें अपनी यात्रा निरस्त करनी पड़ी है। इस समस्या के कारण लोगों को अपने कई तरह के जरूरी कामों का टलना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें |
मायावती: उत्तर प्रदेश में मोदी की हांडी नहीं चढ़ेगी
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में बुकिंग क्लर्क ने कहा कि स्टेशन का सर्वर फेल होने के कारण यह समस्या हुई। उन्होंने कहा कि एक-दो स्टेशनों के अलावा कहीं का भी टिकट कम्प्यूटर से नहीं निकाल पा रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह समस्या कब तक ठीक होगी।
ऐसे में जो यात्री को इमरजेंसी में है वो बिना टिकट यात्रा करने को मजबूर है।
यह भी पढ़ें |
यूपी चुनाव: छठे चरण में 25 फीसदी करोड़पति, 126 दागी चुनावी मैदान में