राजस्थान रोडवेज की बस में 33 लाख की हवाला रकम के साथ सवार था यात्री, हुआ ये अंजाम
राजस्थान में बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना पुलिस ने रोडवेज बस के जरिये बाड़मेर से जोधपुर जा रहे एक व्यक्ति से 33 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस ने कहा कि यह हवाला की रकम है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: राजस्थान में बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना पुलिस ने रोडवेज बस के जरिये बाड़मेर से जोधपुर जा रहे एक व्यक्ति से 33 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस ने कहा कि यह हवाला की रकम है।
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रोडवेज बस के जरिये बाड़मेर से जोधपुर जा रहे गुडामालानी निवासी मालाराम (50) के बैग की जांच में हवाला की 33 लाख रुपये की नकदी पायी गई।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: बाड़मेर में नाकाबंदी के दौरान टैक्सी सवार से बरामद किए हवाला के 10 लाख रुपए, आरोपी को गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि नकदी के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर इसे जब्त कर आयकर विभाग को सूचित किया गया।
आनंद ने बताया कि मालाराम के बैग में 500 रुपये के 6500 नोट, 200 रुपये के 100 नोट व 50 रुपये के 600 नोट पाये गये।
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि आरोपी पेशे से मजदूर है और जब्त रुपये के लेनदेन के संबंध में उससे पूछताछ व जांच की जा रही है।