लाहौर में सुरक्षाबलों पर कट्टरपंथियों का हमला, फयारिंग में कई की मौत होने की आशंका
पाकिस्तान के लाहौर में तहरीक-ए-लब्बैक का धरना खत्म कराने पहुंची पुलिस पर हमले की खबर है। इस हमले में कई मौतों की आशंका जतायी जा रही है।
लाहौर: पाकिस्तान के लाहौर में तहरीक-ए-लब्बैक का धरना खत्म कराने पहुंची पुलिस पर हमले की खबर है। इस संगठन के धरने को खत्म कराने पहुंचे सुरक्षाबलों पर कट्टरपंथियों ने हमला कर दिया। इस घटना में 3 लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, यह संख्या काफी ज्यादा होने की आशंका है।
यह भी पढ़ें |
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में घर के भीतर विस्फोट में छह लोगों की मौत, तीन घायल
इस दौरान कट्टरपंथियों और सुरक्षाबलों के बीच काफी देर तक फायरिंग होने की खबरें हैं। हमले में कई लोगों के भी हताहत होने की खबरें आ रही है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक, TLP के लोगों ने कई पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया और इन्हें काफी टॉर्चर किया गया। एक DSP की हालत गंभीर बताई गई है। यह पुलिस अफसर खबर लिखे जाने तक TLP के कब्जे में था।