पाक पीएम ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के खिलाफ दाखिल याचिका को लेकर दिया ये नया आदेश
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने घोषणा की कि उनकी सरकार उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश के खिलाफ दर्ज मामला वापस लेगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि उनकी सरकार उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश के खिलाफ दर्ज मामला वापस लेगी।
इमरान ख़ान की सरकार ने मई 2019 में लंदन में परिवार के स्वामित्व वाली संपत्ति का कथित रूप से खुलासा नहीं करने के लिए न्यायाधीश काजी फैज ईसा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वह मुख्य न्यायाधीश के बाद सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं।
यह भी पढ़ें |
पाकिस्तान की मौजूदा सरकार का कार्यकाल 14 अगस्त को समाप्त हो जायेगा: प्रधानमंत्री शरीफ
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि उन्होंने कानून मंत्री आजम नजीर तरार को न्यायमूर्ति काज़ी ईसा के खिलाफ दायर उपचारात्मक समीक्षा याचिका को वापस लेने का निर्देश दिया है।
उन्होंने लिखा, “मेरे निर्देश पर, सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश, न्यायमूर्ति काजी फैज ईसा के खिलाफ उपचारात्मक समीक्षा याचिका को वापस लेने का फैसला किया है। उपचारात्मक याचिका द्वेष पर आधारित थी और इसका मकसद इमरान (खान) नियाजी के इशारे पर माननीय न्यायाधीश को परेशान करना और डराना था।”
यह भी पढ़ें |
Pakistan: पाकिस्तान सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश ने लिया बड़ा फैसला, जानें क्या उठाया कदम