Encounter in Chandauli: चंदौली में बावरिया गैंग के बदमाश को लगी गोली, तीन कुख्यात गिरफ्तार, जानिए पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

चन्दौली में सक्रिय बावरिया गिरोह और पुलिस के बीच मंगलवार के तड़के मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली। पढ़िए पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुठभेड़ में बदमाश अस्पताल में भर्ती
मुठभेड़ में बदमाश अस्पताल में भर्ती


चन्दौली: चन्दौली के बलुआ थाना पुलिस और बावरिया गिरोह के बीच मंगलवार के तड़के मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश को पैर में गोली लगी है जबकि साथ के दो बदमाशों को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। यह बदमाश मोहरगंज में आभूषण की दुकान में हुई चोरी में शामिल थे।

सकलडीहा सीओ रघुराज ने डाइनामाइट न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि बलुआ पुलिस को रात में सूचना मिली कि मोहरगंज स्थित आभूषण की दुकान में हुई बड़ी चोरी की घटना के आरोपी मथेला नहर के पास है और कही भागने की फिराक में है।

यह भी पढ़ें | Crime in Chandauli: चंदौली में किशोर के साथ दबंगों ने ये क्या कर डाला? पुलिस सवालों में

इसपर पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों की तरफ से फायरिंग किया जाने लगा। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि दो अन्य बदमाशों को दौड़ाकर दबोच लिया गया। गोली लगे बदमाश को चहनिया स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। गोली से घायल बदमाश का नाम धारा सिंह है और वह बदायूं का रहने वाला है। वहीं अन्य दो बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। यह सब रेकी कर चोरी सहित अन्य वारदातों को अंजाम देते थे।

यह भी पढ़ें | Encounter in UP: फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में गैंगस्टर को लगी गोली, जानिये कुख्यात की क्राइम कुंडली










संबंधित समाचार