एक खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी पर लगाया जानलेवा हमले का आरोप, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

ओलंपिक भवन में शनिवार को तब नाटकीय स्थिति पैदा हो गई जब भारतीय कुराश संघ (केएआई) के दो गुट एशियाई खेलों के लिए अलग-अलग नामों की सूची लेकर पहुंच गए और एक शीर्ष खिलाड़ी नेहा ठाकुर में 52 किग्रा की अपनी प्रतिद्वंदी पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: ओलंपिक भवन में शनिवार को तब नाटकीय स्थिति पैदा हो गई जब भारतीय कुराश संघ (केएआई) के दो गुट एशियाई खेलों के लिए अलग-अलग नामों की सूची लेकर पहुंच गए और एक शीर्ष खिलाड़ी नेहा ठाकुर में 52 किग्रा की अपनी प्रतिद्वंदी पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया।

नेहा ने आरोप लगाया कि जब वह यह साबित करने के लिए अपने दस्तावेज जमा करने के लिए गई थी कि वह एशियाई खेलों की टीम में शामिल होने की योग्यता रखती है, तो उन पर उनकी प्रतिद्वंदी ने जान से मारने के इरादे से हमला किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, केएआई के दोनों गुट भारतीय ओलंपिक संघ ( आईओए) के पास नामों को सौंपने के लिए गए थे क्योंकि एशियाई खेलों की आयोजन समिति ने प्रविष्ठियां भेजने के लिए अंतिम तिथि 15 जुलाई तय कर रखी थी।

दिलचस्प बात यह है कि दोनों गुटों के संरक्षक कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर हैं और सोसायटी अधिनियम के तहत पंजीकरण संख्या भी एक ही है, लेकिन उनके पदाधिकारियों के दो अलग-अलग समूह हैं।

नेहा ने दावा किया एक गुट की सूची में उनका नाम था लेकिन दूसरे गुट की सूची में उनका नाम गायब था। राजन वर्गीज की अगुवाई वाले गुट की सूची में नेहा का नाम था। दूसरे गुट के अध्यक्ष धर्मेंद्र मल्होत्रा हैं।

नेहा ने कहा,‘‘ मैंने दोनों गुट के ट्रायल्स में भाग लिया था और एशियाई खेलों में भाग लेने की योग्यता हासिल की थी। मुझे लगातार आश्वासन दिया जा रहा था कि मेरा नाम एशियाई खेलों की सूची में शामिल होगा लेकिन मैं जानती हूं ऐसा नहीं होगा। दूसरा गुट एशियाई खेलों में भेजने के लिए खिलाड़ियों से पैसा ले रहा है।’’

नेहा ने दावा किया कि उन पर दूसरी बार हमला किया गया है।

उन्होंने कहा,‘‘ यह दूसरा अवसर है जबकि मेरे वजन वर्ग की उस लड़की ने मुझ पर हमला किया। इससे पहले 25 जून को ट्रायल्स के दौरान भी उसने मुझ पर हमला करने की कोशिश की थी। मैंने इसकी जानकारी आईओए को भी दी थी। आज उसने मुझे जान से मारने की कोशिश की।’’

इस बारे में आईओए के अधिकारियों से संपर्क करने कोशिश की गई लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया।

नेहा ने कहा कि वह मालवीय नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराएगी।

भारत में 2018 के एशियाई खेलों में कुराश में एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था। कुराश कुश्ती का ही एक रूप है जिसमें विरोधी खिलाड़ी के पांवों को पकड़कर उसे पीठ के बल जमीन पर गिरा कर जीत का दावा करना होता है।










संबंधित समाचार