Asian Games: एशियाई खेलों के लिये भारत ने इतने सदस्यीय नौकायन टीम की घोषणा, पढ़ें पूरी डिटेल

डीएन ब्यूरो

भारत ने 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों के लिये सोमवार को 33 सदस्यीय नौकायन टीम की घोषणा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: भारत ने 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों के लिये सोमवार को 33 सदस्यीय नौकायन टीम की घोषणा की ।

टीम का चयन पुणे और हैदराबाद में ‘आर्मी रोइंग नोड’ (एआरएन) में 27 जून से दो जुलाई के बीच चयन ट्रायल में किया गया ।

भारतीय नौकायन महासंघ ने एक बयान में कहा कि टीम में 20 पुरूष और 13 महिलाओं को चुना गया है । दोनों टीमों में दो दो स्थानापन्न खिलाड़ियों को रखा गया है।

एशियाई खेलों के लिये नौकायन दल :

पुरूष :

बलराज पंवार (सिंगल स्कल)

सतनाम सिंह ( डबल स्कल और क्वाड्रपल (चार खिलाड़ियों का स्कल )

परमिंदर सिंह (डबल स्कल और क्वाड्रपल (चार खिलाड़ियों का स्कल )

यह भी पढ़ें | एशियाई खेलों के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम कसी कमर, तैयारियों के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची टीम

जाकर खान ( क्वाड्रपल स्कल)

सुखमीत सिंह ( क्वाड्रपल स्कल)

अरविंद सिंह (लाइटवेट डबल स्कल )

अर्जुन लाल जाट (लाइटवेट डबल स्कल)

बाबू लाल यादव (कॉक्सलेस पेयर)

लेखराम (कॉक्सलेस पेयर)

जसविंदर सिंह (कॉक्सलेस फोर और कॉक्स्ड एट )

भीम सिंह, पुनीत कुमार, आशीष (कॉक्सलेस फोर और कॉक्स्ड एट )

यह भी पढ़ें | History of March 4: भारत के लिए बेहद खास आज का दिन, देश में पहली बार हुआ था ये बड़ा आयोजन, जानें 4 मार्च का इतिहास

नीरज, नरेश कलवानिया, नीतिश कुमार, चरणजीत सिंह, डी यू पांडे (कॉक्स्ड एट)

आशीष गोलियां ( स्थानापन्न स्वीप), कुलविंदर सिंह ( स्थानापन्न स्कल्स )

महिला :

किरण , अंशिका भारती ( लाइटवेट डबल स्कल)

आसावती पी बी , एम नीलेश एस, टी प्रिया देवी, रूकमणी (कॉक्सलेस फोर और कॉक्स्ड एट)

सोनाली स्वेन , एच टी देवी, जी गीतांजलि ( कॉक्स्ड एट)

रोस एम मेरिल ए (स्थानापन्न), अर्चना अजी ( स्थानापन्न)










संबंधित समाचार