जम्मू-कश्मीर के सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के मिली पुरानी बारूदी सुरंग, भारतीय सेना ने की नष्ट

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शनिवार को एक पुरानी बारूदी सुरंग को नष्ट कर दिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अंतरराष्ट्रीय सीमा के मिली पुरानी बारूदी सुरंग
अंतरराष्ट्रीय सीमा के मिली पुरानी बारूदी सुरंग


सांबा: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शनिवार को एक पुरानी बारूदी सुरंग को नष्ट कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि अनुमान है कि दो दशक पहले एक घुसपैठ-रोधी बाधा प्रणाली के तहत यह बारूदी सुरंग बिछाई गई थी। इसे बसंतर के पास पूलपुर चौकी के निकट एक किसान ने देखा था।

अधिकारियों के अनुसार, सेना को इसकी सूचना दी गयी और बाद में बम-निरोधक दस्ते के विशेषज्ञों द्वारा नियंत्रित विस्फोट में बारूदी सुरंग को नष्ट कर दिया गया। इस बीच, पुलिस ने कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हीरानगर सेक्टर से एक विमान के आकृति का पाकिस्तानी गुब्बारा बरामद किया है।

अधिकारी ने कहा कि पीआईए (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस) के लोगो वाला सफेद और काले रंग का गुब्बारा सीमा पार से इस तरफ आया था।










संबंधित समाचार